Valentine's Day Fraud: प्यार का चक्कर पड़ेगा भारी! जान लें वैलेंटाइन डे स्कैम से बचने का तरीका

Valentines Day Fraud: 'मॉडर्न लव' शीर्षक वाली इस स्टडी में भारत सहित सात देशों में 7,000 लोगों का सर्वे किया गया और पाया गया कि रोमांस स्कैमर्स ऑनलाइन प्यार चाहने वालों को धोखा देने के लिए एआई टूल का फायदा उठा रहे हैं।

Valentine Day fraud

Valentines Day Fraud: वैलेंटाइन डे के मौके पर चारों और प्रेम ही प्रेम है। लेकिन इसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स भी उठा रहे हैं। McAfee की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि वैलेंटाइन डे पर ऑनलाइन डेटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल की मदद से स्कैम किया जा रहा है। ऐसे में यदि आप भी डेटिंग के लिए ऑनलाइन ऐप की मदद लेते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

कैसे हो रहा वैलेंटाइन डे स्कैम

लोगों को धोखा देने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। McAfee की स्टडी में पाया गया कि 77 प्रतिशत भारतीयों को डेटिंग वेबसाइटों, ऐप्स या सोशल मीडिया पर नकली प्रोफाइल या एआई-जनरेटेड तस्वीरों का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, 39 प्रतिशत भारतीयों ने बताया कि संभावित प्रेम संबंध के साथ उनकी ऑनलाइन बातचीत एक स्कैमर्स के साथ हुई। अन्य 26 प्रतिशत ने पाया कि वे वास्तव में एक एआई-जनरेटेड बॉट के साथ बातचीत कर रहे थे, न कि किसी वास्तविक व्यक्ति के साथ।

End Of Feed