Valentines Day: लव लेटर देकर गर्लफ्रेंड को करना चाहते हैं इंप्रेस? इन Apps से आसान होगा काम
Valentines Day पर लोग कई तरह से अपने पार्टनर या क्रश को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं, इनमें सदाबहार पैंतरा Love Latter का है जो अमूमन काम करता है. यहां हम कुछ ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपका काम आसार कर देंगे.
स्मार्टफोन में इन ऐप्स की मदद से चुटकियों में आप लव लेटर पा सकते हैं जिसे पढ़कर आपका काम बन सकता है.
- Valentines Day Love Latter
- पढते ही पिघल जाएगा आपका क्रश
- इन ऐप्स पर मिलेंगे लेटर और कोट्स
Love Latter For Valentines Day: वेलेंटाइन्स वीक अब अपने पूरे जोर पर है और पार्टनर या क्रश को इंप्रेस करने के लिए लोग तरह-तरह के काम कर रहे हैं. लेकिन सबसे पुराने तरीकों में एक लव लेटर लिखने का चलन आज भी कायम है और हर बार ये पैंतरा काम भी करता है. तो अगर आप भी अपने पार्टनर को लव लेटर देना चाहते हैं और ये काम आपने पहले कभी किया नहीं हो, तो कुछ ऐप्स ऐसे हैं जो ये काम बहुत आसान बना देंगे. स्मार्टफोन में इन ऐप्स की मदद से चुटकियों में आप लव लेटर पा सकते हैं जिसे पढ़कर आपका काम बन सकता है.
यहां मिलेंगे ई लव लेटर
14 फरवरी पर जब आप अपने पार्टनर को लव लेटर या लव मैसेज भेजना चाहें तो टचजिंद मीडिया प्रा. लि. नामक कंपनी ने लव लेटर्स एंड लव मैसेजेस नाम का एक ऐप तैयार किया है. इस ऐप की मदद से आप कई तरह से लव लेटर्स लिख सकते हैं. इसे चाहे कॉपी करके भेजें या फिर पेन-पेपर उठाकर अपने हाथ से लेटर लिखें, यहां आपके काम की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
लव लेटर एंड रोमांटिक कोट्स
टीएम ऐप्स नामक कंपनी ने भी आपका काम आसान करने के लिए लव लेटर्स एंड रोमांटिक कोट्स नाम का ऐप बनाया है. इस ऐप के माध्यम से किसी भी फीलिंग के लिए आपको मैसेज मिल जाते हैं, इसके अलावा लव लेटर भी आपको इस ऐप में मिलेगा. क्वालिटी की बात करें तो यहां काफी अच्छा कंटेंट मिलेगा जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार रेटिंग मिली है.
किन भाषाओं में मिलेंगे लेटर्स
ये ऐप बहुत कारगर है जहां आपको सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी लव लेटर्स मिलेंगे. पार्टनर को अगर लेटर भेजने का आइडिया अजीब लग रहा हो तो आप इस ऐप से लव कोट्स कॉपी कर सकते हैं, यहां वॉलपेपर भी मिलेंगे जो अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए काफी हैं. लव लेटर हिंदी-इंग्लिश टाइप करने पर आपको गूगल प्ले स्टोर ये ऐप और इसकी 4 स्टार रेटिंग वाला रिजल्ट दिखाएगा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited