Veera Simha Reddy Full Movie Leaked Online: लीक हुई नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी, फुल HD में हो रही Download
Veera Simha Reddy Full Movie Leaked Online For Free Download in Hindi, Telugu: कल्ट स्टार नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी सिनेमाघरों में रिलीज होते ही कुछ साइट्स पर लीक हो गई है। गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दामुरी बालकृष्ण के साथ श्रुति हसन हसन मुख्य भूमिका में हैं।
Veera Simha Reddy Movie Leaked: इन साइट्स पर लीक हुई वीरा सिम्हा रेड्डी
Veera Simha Reddy Full Movie Leaked Online For Free Download in Hindi, Telugu: कल्ट स्टार नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी (Veera Simha Reddy) आज यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही कुछ साइट्स पर लीक कर दी गई है। इस फिल्म में नंदमुरी के साथ श्रुति हसन अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ (Veera Simha Reddy Full Movie) रही हैं। फिल्म में श्रुति हसन के इमोशन्स ने दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही हैं। गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इमोनल फैमिली ड्रामा है, फिल्म में एक्शन का भरपूर तड़का है।
उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी। बता दें फिल्म रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर #veeraSimhaReddy ट्रेंड कर रहा था। फिल्म के गाने और ग्राफिक्स दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं, मूवी रिलीज से पहले फैंस ने इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया था। इन साइट्स पर मूवी फुल एचडी में लीक हो गई है।
Veera Simha Reddy Full Movie Download, इन साइट्स पर लीक हुई मूवी
नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी तमिल योगी तमिल रॉकर्स और तमिल ब्लास्टर्स समेत इन साइट्स Isaimini, Moviesda, 9xmovies, MP4moviez, Moviescounter, Kuttymovies, Movierulz, Tamilrockers, Filmyzilla, Tamilpaly पर लीक की गई है। यहां लोग फुल एचडी में धड़ाधड़ मूवी डाउनलोड कर कर रहे हैं। बीते दिन साउथ सुपरस्टार विजय थलपति की फिल्म वरुसि और अजित कुमार की थुनिवु भी रिलीज होते ही लीक हो गई थी। हालांकि फिल्म प्रोडक्शन हाउस इन पर कार्रवाई कर सकता है।
Disclaimer
टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी तरह पाइरेसी को सपोर्ट नहीं करता है। ये गैर कानूनी है और पाइरेसी कंटेट दिखाने व देखने पर भारतीय दंड संहिता में सजा व जुर्माने का प्रावधान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited