Vi लाया चार धमाकेदार प्लान्स, डेटा और कॉलिंग के साथ ही Prime और Hotstar भी फ्री

Vi ने भारत में चार नए पोस्टपेड प्लान्स को पेश किया है। इनमें कॉल, SMS और डेटा के अलावा कई OTT प्लेटफॉर्म्स के भी एक्सेस मिलेंगे।

Vi लाया चार धमाकेदार प्लान्स

Vi लाया चार धमाकेदार प्लान्स

Vi (वोडाफोन आइडिया) ने भारत में Vi Max नाम से अपने नए पोस्टपेड प्लान्स को पेश किया है। कंपनी के मुताबिक नए पोस्टपेड प्लान्स को उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो ज्यादा बेनिफिट चाहते हैं। Vi Max प्लान्स की कीमत 401 रुपये से लेकर 1101 रुपये तक रखी गई है। सबसे महंगे प्लान में ग्राहकों को सबसे ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे। इन प्लान्स को 1 नवंबर से जारी कर दिया गया है।

नए मैक्स प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर महीने 3,000 SMS का कोटा मिलेगा। साथ ही ग्राहक ऐप के जरिए क्रेडिट लिमिट भी सेट पाएंगे। ताकी उन्हें अपनी खपत पर ज्यादा कंट्रोल मिले।

बेस 401 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 50GB डेटा, ऑनलाइन परचेज पर एडिशनल 50GB डेटा, 200GB तक डेटा रोलओवर और रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 12 महीने केलिए फ्री Sony Liv mobile सब्सक्रिप्शन, Vi Movies and TV का एक्सेस, फ्री ZEE5 Premium एक्सेस, फ्री 1000 Vi गेम्स और Vi ऐप में Hungama Music का एक्सेस मिलेगा।

इसके बाद लिस्ट में 501 रुपये वाला प्लान है। इसमें ग्राहकों को 90GB मंथली डेटा, Amazon Prime का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन, Disney+ Hotstar का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन, Vi Movies and TV का एक्सेस, फ्री ZEE5 Premium एक्सेस और पांच Vi गोल्ड का एक्सेस मिलेगा। साथ ही बिंज ऑल नाइट और 200GB तक डेटा रोलओवर फैसिलिटी भी मिलेगी।

इसके बादा 701 रुपये वाले प्लान की बात इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Super सब्सक्रिप्शन, Vi Movies & TV का VIP एक्सेस, ZEE5 Premium एक्सेस, 6 महीने के लिए ad फ्री Hungama music एक्सेस और Vi ऐप पर 1000+ गेम्स मिलेगा।

अंत में Vi Max RedX 1101 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें Vi Max 701 जैसे ही फायदे मिलेंगे। हालांकि, यूजर्स को Make My Trip बेनिफिट्स, साल में चार बार Airport lounge एक्सेस, साल में एक बार 2,999 रुपये का IR रोमिंग पैक और 12 महीने के लिए Sony Liv Premium सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited