Vibrant Gujarat Summit: गुजरात में सेमीकंडक्टर प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगा टाटा समूह

Vibrant Gujarat Global Summit: टाटा समूह तमिलनाडु के होसुर में भारत के सबसे बड़े आईफोन असेंबली प्लांट में से एक बनाने की भी योजना बना रहा है। इस सुविधा में लगभग 20 असेंबली लाइनें होने और दो साल के भीतर 50 हजार कर्मचारियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Image: ShutterStock

Vibrant Gujarat Global Summit: टाटा समूह ने गुजरात में एक अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट बनाने की योजना की बुधवार को घोषणा की। इससे भारत को एक वैश्विक चिप हब बनने में मदद मिलेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गांधीनगर में 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बोलते हुए कहा कि टाटा समूह राज्य के धोलेरा में एक बड़े सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट को अंतिम रूप देने और घोषणा करने की कगार पर है।

जल्द शुरू होगा प्लांट

उन्होंने बताया, हम सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरी करने वाले हैं और 2024 में इसे शुरू करेंगे। कंपनी अगले कुछ महीनों के भीतर गुजरात में 20 गीगावाट बैटरी स्टोरेज फैक्ट्री का निर्माण भी शुरू कर सकती है। चन्द्रशेखरन ने कहा, यह महत्वाकांक्षी पहल नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और टिकाऊ बिजली समाधानों पर भारत के बढ़ते फोकस में योगदान देने के लिए टाटा के एक रणनीतिक कदम का प्रतीक है।

आईफोन भी बनाएगा टाटा

टाटा समूह तमिलनाडु के होसुर में भारत के सबसे बड़े आईफोन असेंबली प्लांट में से एक बनाने की भी योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस सुविधा में लगभग 20 असेंबली लाइनें होने और दो साल के भीतर 50 हजार कर्मचारियों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। यह साइट 12 से 18 महीने के भीतर चालू होने की उम्मीद है।

End Of Feed