गूगल मैप बताएगा आपके एरिया की एयर क्वालिटी, जानें तरीका

View local air quality on Google Maps: आप गूगल मैप में मेन पेज पर ‘लेयर’ बटन से एयर क्वालिटी परत पर क्लिक करके और मैप पर किसी भी स्थान पर उंगली रखकर या मेन पेज पर ‘एक्सप्लोर’ पर मौसम विजेट पर क्लिक करके अपने वर्तमान स्थान पर एक्यूआई की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Google maps

Google maps

View local air quality on Google Maps: भारत में अब अब गूगल मैप के यूजर्स लोकल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टेक कंपनी गूगल ने बुधवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस और इकोसिस्टम आधारित समाधान ‘एयर व्यू+’ की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए iQoo 13 के फीचर्स, मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जानें सभी फीचर्स

गूगल ने कहा कि एयर व्यू+, गूगल मैप पर नागरिकों को स्थानीय एयर क्वालिटी की जानकारी प्रदान करके, पर्यावरण निगरानी और शहरी नियोजन के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों को एयर क्वालिटी की बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। कंपनी का यह नवीनतम कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी सप्ताह में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 491 के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद सरकार को वाहनों की आवाजाही और निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाना पड़ा था और स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करनी पड़ी थीं।

देगा लोकल एयर क्वालिटी की जानकारी

गूगल मैप्स प्लेटफार्म और गूगल अर्थ के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर येल मैगुएर तथा गूगल मैप्स की वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर मिरियम डैनियल द्वारा लिखे गए एक ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने एयर व्यू+ की घोषणा की। इसके बारे में कहा गया कि यह एक इकोसिस्टम आधारित समाधान है, जो सरकारी अधिकारियों और लोगों को लोकल एयर क्वालिटी संबंधी जानकारी प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगा।

लोग गूगल मैप में मेन पेज पर ‘लेयर’ बटन से एयर क्वालिटी परत पर क्लिक करके और मैप पर किसी भी स्थान पर उंगली रखकर या मेन पेज पर ‘एक्सप्लोर’ पर मौसम विजेट पर क्लिक करके अपने वर्तमान स्थान पर एक्यूआई की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited