होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ViewSonic ने भारत में हाई-ब्राइटनेस प्रोजेक्टर लॉन्च किए, 8000 ANSI लुमेंस तक का सपोर्ट

ViewSonic laser projectors: ViewSonic के LS950-4K और LS901-4K प्रोजेक्टर नई लेजर टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं, जिससे ये हल्के, ज्यादा टिकाऊ और बिजली की बचत करने वाले होते हैं। इन प्रोजेक्टरों में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, आसान इंस्टॉलेशन और स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिससे इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान हो जाता है।

ViewSonic laser projectorsViewSonic laser projectorsViewSonic laser projectors

ViewSonic laser projectors

ViewSonic laser projectors: व्यूसोनिक ने भारत में अपने ल्यूमिनस सुपीरियर सीरीज के हाई-ब्राइटनेस लेजर प्रोजेक्टर लॉन्च किए हैं। ये प्रोजेक्टर हाई एंबियंट लाइटिंग कंडीशन में भी शानदार परफॉर्मेंस करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। नई सीरीज में LSC801WU, LSC601WU (3LCD लेजर प्रोजेक्टर) और LS950-4K, LS901-4K (DLP लेजर प्रोजेक्टर) शामिल हैं। ये 5,500 से 8,000 ANSI लुमेंस तक की ब्राइटनेस देते हैं।

ये भी पढ़ें: मोबाइल ब्लास्ट से शख्स का प्राइवेट पार्ट जख्मी, कहीं आप तो नहीं कर रहे यह गलती

बड़े वेन्यू और बिजनेस उपयोग के लिए खास

LS950-4K प्रोजेक्टर, 7,100 ANSI लुमेंस और 4K HDR सपोर्ट के साथ आता है, जिससे म्यूजियम, ऑडिटोरियम और बड़े इवेंट स्पेस में शानदार क्लियरिटी मिलती है। LS901-4K, 5,500 ANSI लुमेंस और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ, बिजनेस और एजुकेशन सेंटर के लिए बेहतरीन है।

End Of Feed