Vivo लाया 7,300mAh की बाहुबली बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, Snapdragon प्रोसेसर से है लैस

Vivo T4 5G: Vivo T4 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 5,000 निट्स (एचबीएम में 1300 निट्स) पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। Vivo T4 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Vivo T4 5G

Vivo T4 5G

Vivo T4 5G: वीवो ने अपनी परफॉरमेंस-केंद्रित टी सीरीज में एक और नए मॉडल वीवो टी4 5जी को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बड़ी बैटरी और एमोलेड डिस्प्ले, मिलिट्री सर्टिफिकेशन और नवीनतम एंड्रॉइड 15 सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है।

ये भी पढ़ें: पोर्टेबल AC नहीं खरीदने के 5 सबसे बड़े कारण, बाद में नहीं पकड़ेंगे माथा!

Vivo T4 5G: कीमत

वीवो टी4 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,999 रुपये, 8GB रैम+256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 23,999 रुपये और टॉप-एंड 12GB रैम+256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 25,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी है, जिससे प्रभावी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 23,999 रुपये हो जाती है। फोन को 29 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, वीवो की अपनी वेबसाइट और ऑफलाइन आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा।

Vivo T4 5G: स्पेसिफिकेशन

Vivo T4 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 5,000 निट्स (एचबीएम में 1300 निट्स) पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। यह टिकाऊपन के लिए मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और पानी और छींटों से बचाव के लिए IP65 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है।

फोन में 4एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर, 12 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जो फनटच ओएस 15 के साथ एंड्रॉइड 15 पर चलता है। कैमरा सपोर्ट की बात करें तो Vivo T4 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Vivo T4 5G: मिलती है बड़ी बैटरी

Vivo T4 5G में 7,300mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फ्लैशचार्ज का सपोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS, OTG सपोर्ट और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited