Iphone 15 की प्रीबुकिंग के बीच Vivo का धमाका, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन
Vivo T2 Pro 5G Launch: एप्पल ने आईफोन 15 की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। इस बीच मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन T2 Pro 5G की रिलीज डेट जारी कर दी है। भारत में इस फोन का बेसब्री से इंतजार है।
Vivo T2 Pro 5G Launch
Vivo T2 Pro 5G Launch: एप्पल ने आईफोन 15 की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। इस बीच मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन T2 Pro 5G की रिलीज डेट जारी कर दी है। भारत में इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का T2 Pro 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा के साथ ही फोन की कुछ इमेज शेयर की हैं जिनसे इसमें कर्व्ड डिस्प्ले होने की जानकारी मिली है।
Vivo T2 Pro 5G Price in India
जानकारी के अनुसार वीवो का यह नया स्मार्टफोन 22 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी। Vivo T2 Pro 5G के लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग वेब पेज भी बनाया गया है। कंपनी ने इसके प्राइस की जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 24,000 रुपये से कम हो सकता है। हालांकि फाइनल कीमत कंपनी द्वारा जारी करने के बाद ही बताई जाएगी।
Vivo T2 Pro 5G Features
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS नाइट पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। इसे Artistic Red और Artistic Blue कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Vivo T2 Pro 5G Processor
इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर चलता है। V29e की थिकनेस 7.5mm और वजन 180.5 ग्राम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited