9,999 रुपये में आया Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, डिजाइन-कैमरा सब शानदार, जानें फीचर्स

Vivo T3 Lite 5G: वीवो का नया फोन दो ट्रेंडी रंगों - वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक में आता है। इसमें 5000mAh बैटरी और 15W फ्लैश चार्जिंग मिलती है। फोन में डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Vivo T3 Lite 5G (Image-Vivo)

Vivo T3 Lite 5G: वीवो ने अपने किफायती फोन वीवो टी3 लाइट 5जी फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक की रैम मिलती है। फोन में 6.56 की शानदार डिस्प्ले के साथ IP64 रेटिंग मिलती है। फोन में 50 MP सोनी एआई कैमरा और 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3 Lite 5G: स्पेसिफिकेशन

वीवो टी3 लाइट 5जी में डायनामिक 16.66 सेमी (6.56 इंच) एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ शार्प विजुअल के साथ आता है। डिस्प्ले में 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को 12 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। वीवो टी3 लाइट 5जी में 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

End Of Feed