9,999 रुपये में आया Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, डिजाइन-कैमरा सब शानदार, जानें फीचर्स
Vivo T3 Lite 5G: वीवो का नया फोन दो ट्रेंडी रंगों - वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक में आता है। इसमें 5000mAh बैटरी और 15W फ्लैश चार्जिंग मिलती है। फोन में डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Vivo T3 Lite 5G (Image-Vivo)
Vivo T3 Lite 5G: वीवो ने अपने किफायती फोन वीवो टी3 लाइट 5जी फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक की रैम मिलती है। फोन में 6.56 की शानदार डिस्प्ले के साथ IP64 रेटिंग मिलती है। फोन में 50 MP सोनी एआई कैमरा और 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है।
Vivo T3 Lite 5G: स्पेसिफिकेशन
वीवो टी3 लाइट 5जी में डायनामिक 16.66 सेमी (6.56 इंच) एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ शार्प विजुअल के साथ आता है। डिस्प्ले में 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। रैम को 12 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। वीवो टी3 लाइट 5जी में 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
ये भी पढ़ें: Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: कौन-सा गेमिंग फोन है आपके लिए बेस्ट, यहां मिलेगा जवाब
Vivo T3 Lite 5G: कैमरा और बैटरी
वीवो टी3 लाइट 5जी में डुअल कैमरा है, जिसमें 50 MP का सोनी AI कैमरा और 2 MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh बैटरी और 15W फ्लैश चार्जिंग मिलती है।
Vivo T3 Lite 5G: कितनी है कीमत
वीवो टी3 लाइट 5जी, की कीमत 4GB + 128GB वैरिएंट के लिए 10,499 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 11,499 रुपये है। यह दो ट्रेंडी रंगों - वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक में उपलब्ध होगा। फोन को 4 जुलाई से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये की तत्काल छूट भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited