भारत में लॉन्च हुआ VIVO का नया स्मार्टफोन, 12GB रैम और 3D डिस्प्ले मिलेगी, कीमत भी कम

Vivo T3 Pro 5G: वीवो के लेटेस्ट फोन में 6.77 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Vivo T3 Pro 5G

Vivo T3 Pro 5G: वीवो ने भारत में नया स्मार्टफोन वीवो टी3 प्रो 5जी को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 12 जीबी तक रैम से लैस किया गया है। फोन में 5,500mAh की बैटरी और 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3 Pro 5G Price: कितनी है भारत में कीमत

फोन को भारत में दो शानदार कलर ऑप्शन- एमराल्ड ग्रीन और सैंडस्टोन ऑरेंज में पेश किया गया है। Vivo T3 Pro 5G दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है, इसके 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन को 3 सितंबर से खरीदा जा सकेगा।
End Of Feed