Vivo V30, V30 Pro: 50MP सेल्फी और 50MP के तीन रियर कैमरे वाला फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V30, Vivo V30 Pro Launched In India: दोनों फोन में 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है। वीवो V30 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और प्रो मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस है।

Vivo V30, Vivo V30 Pro

Vivo V30, Vivo V30 Pro Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने दो नए फोन वीवी वी30 और वीवो वी30 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन को दमदार कैमरा सेटअप और 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले से लैस किया गया है। फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में 80W फास्ट चार्जिंग और 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

Vivo V30, Vivo V30 Pro: कीमत और ऑफर

वीवो V30 प्रो को भारत में अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह 8GB + 256GB विकल्प के लिए 41,999 रुपये से शुरू होता है, जबकि 12GB + 512GB वेरियंट 46,999 रुपये में आता है।

वहीं Vivo V30 भी अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और एक अतिरिक्त पीकॉक ग्रीन शेड में आता है। यह 8GB + 128GB 33,999 रुपये, 8GB + 256GB 35,999 रुपये, और 12GB + 512GB 37,999 रुपये में आता है।

End Of Feed