VIVO X Fold 3 Pro Launch Live Streaming: कल भारत में लॉन्च होगा वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, जानें सभी डिटेल्स

VIVO X Fold 3 Pro Launch Live Streaming, Price in India, Specification in Hindi: वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 8.03 इंच 2K एमोलेड इनर फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.53 इंच एमोलेड एक्सटर्नल डिस्प्ले हो सकता है। वहीं फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 स्टोरेज पैक किया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro

VIVO X Fold 3 Pro Launch Live Streaming, Price in India, Specification in Hindi: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो (Vivo X Fold 3 Pro) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है जो भारत में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग कल (6 जून) को होने वाली है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो लॉन्च इवेंट को कंपनी के एक्स हैंडल और उसके यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कल दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी।

VIVO X Fold 3 Pro: कहां होगी बिक्री और क्या होगी कीमत

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की बिक्री फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर होगी। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि, फोन की कीमत की जानकारी अब तक नहीं दी गई है। लेकिन इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन को चीन में लगभग 1,17,436 रुपये में पेश किया गया है। उम्मीद है कि यह फोन भारत में 1,50,000 रुपये से कम में लॉन्च होगा।

End Of Feed