Vivo X Fold 3 Pro: भारत में लॉन्च हुआ वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo X Fold 3 Pro: वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो एंड्रॉयड 14 पर फनटच ओएस 14 के साथ आता है। इसमें 8.03 इंच का प्राइमरी 2K E7 एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.53 इंच एमोलेड कवर डिस्प्ले है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, जो Zeiss सेंसर के साथ आता है।

Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने गुरुवार (6 जून) को अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो (Vivo X Fold 3 Pro) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो भारत में लॉन्च किया गया है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और इसमें दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा फोन में बड़ी 5,700mAh की बैटरी और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.03 इंच की AMOLED इनर स्क्रीन है।

Vivo X Fold 3 Pro: भारत में कितनी है कीमत

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो भारत को भारत में 1,59,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह एकमात्र 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है। फोन सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसे वीवो इंडिया वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से प्री-बुक किया जा सकता है। वीवो HDFC और SBI कार्ड पर 15,000 रुपये तक के बैंक ऑफर भी दे रहा है।

End Of Feed