Vivo X Fold 3 Pro: इस दिन भारत में लॉन्च होगा वीवो का सबसे पावरफुल फोल्डेबल फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date Revealed: वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 8.03 इंच 2K एमोलेड इनर फोल्डेबल डिस्प्ले और 6.53 इंच एमोलेड एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप के साथ Zeiss-ब्रांडेड कैमरा यूनिट से लैस किया जा सकता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro (Image Credit-Vivo)

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने सबसे पावरफुल फोल्डेबल फोन वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो (Vivo X Fold 3 Pro) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 6 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को क्वालकोम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस किया जा सकता है। फोन में Zeiss ब्रांडिंग वाले कैमरा सेंसर भी मिलेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं फोन में 5,700mAh की बैटरी और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro price in India: भारत में कितनी होगी कीमत

हालांकि, कंपनी ने अब तक वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस फोन को पहले ही चाइनीज मार्केट में पेश किया जा चुका है। इसे चीन में 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वर्जन के लिए CNY 9,999 (लगभग 1,16,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

End Of Feed