200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर के साथ लॉन्च होगा Vivo X100 Pro+, जानें फीचर्स

Vivo X100 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5,400mAh की बैटरी पैक की जा सकती है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच सैमसंग E7 एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro

वीवो अपने कैमरा स्मार्टफोन Vivo X100 सीरीज को 4 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ को पेश किया जाएगा। प्रो वेरियंट में 1/1.5-इंच पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 200 मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है। प्रो+ मॉडल के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ऑनलाइन सामने आए थी, अब एक टिपस्टर ने अपकमिंग फोन के कैमरा सेटअप की जानकारी लीक की है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Vivo X100 Pro का कैमरा

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में कहा कि वीवो एक्स100 प्रो+ 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 1/1.5-इंच सेंसर के साथ आएगा। इसके साथ 4.3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। पिछले लीक से पता चला है कि Vivo X100 Pro+ में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-900 प्राइमरी रियर सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX589 सेंसर और 50 मेगापिक्सल IMX758 पोर्ट्रेट लेंस भी मिल सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed