भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
Vivo X200 Series Launched in india: प्रो वेरियंट में 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है। इसमें वीवो के V3+ इमेजिंग चिप का भी सपोर्ट है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो को सपोर्ट करता है। वीवो X200 प्रो में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Vivo X200 Series
Vivo X200 Series Launched in india: वीवो ने अपने नई स्मार्टफोन सीरीज वीवो एक्स 200 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत दो मॉडल vivo X200 Pro और vivo X200 को पेश किया गया है। यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा वाला स्मार्टफोन है, जो 100x हाइपरजूम के साथ आता है। फोन में टेलीफोटो मैक्रोज, प्रोफेशनल टेलीफोटो पोर्ट्रेट और एक्सट्रीम टेलीफोटो नाइटस्केप्स जैसे मोड मिलते हैं। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Vivo X200 Series की कीमत
वीवो X200 को नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक कलर ऑप्शन और वीवो एक्स200 प्रो को टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में पेश किया गया है। फ्लैगशिप प्रो डिवाइस 16GB + 512GB वैरिएंट के लिए INR 94,999 में उपलब्ध है। वहीं X200 की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 65,999 रुपये और 16GB + 512GB वैरिएंट के लिए 71,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
दोनों मॉडल 19 दिसंबर, 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। प्री-बुकिंग 12 दिसंबर से शुरू होगी। ग्राहकों को 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक या 10% तक का वी-अपग्रेड एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
Vivo X200 Pro की खासियत
वीवो एक्स200 प्रो में 6.67 इंच की 10-बिट OLED LTPO क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन और 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें पतले 1.63mm बेजल हैं। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ 16GB + 512GB स्टोरेज मिलता है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलते हैं और कंपनी ने 4 ओएस अपडेट और 5 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है। इनमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो वेरियंट में 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है। इसमें वीवो के V3+ इमेजिंग चिप का भी सपोर्ट है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी एडवांस फीचर्स को सक्षम करता है। इसके अलावा फोन में 50MP ZEISS प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा भी है। दोनों फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। वीवो X200 प्रो में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Vivo X200 की खासियत
बैस वेरियंट में भी प्रो वेरियंट के जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। वीवो एक्स200 में 6.67 इंच की 10 बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है, जो PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें 5,800mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो X200 में 50MP VCS मेन कैमरा, 50MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited