भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च

Vivo X200 Series Launched in india: प्रो वेरियंट में 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है। इसमें वीवो के V3+ इमेजिंग चिप का भी सपोर्ट है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो को सपोर्ट करता है। वीवो X200 प्रो में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Vivo X200 Series

Vivo X200 Series Launched in india: वीवो ने अपने नई स्मार्टफोन सीरीज वीवो एक्स 200 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत दो मॉडल vivo X200 Pro और vivo X200 को पेश किया गया है। यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा वाला स्मार्टफोन है, जो 100x हाइपरजूम के साथ आता है। फोन में टेलीफोटो मैक्रोज, प्रोफेशनल टेलीफोटो पोर्ट्रेट और एक्सट्रीम टेलीफोटो नाइटस्केप्स जैसे मोड मिलते हैं। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Vivo X200 Series की कीमत

वीवो X200 को नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक कलर ऑप्शन और वीवो एक्स200 प्रो को टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में पेश किया गया है। फ्लैगशिप प्रो डिवाइस 16GB + 512GB वैरिएंट के लिए INR 94,999 में उपलब्ध है। वहीं X200 की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 65,999 रुपये और 16GB + 512GB वैरिएंट के लिए 71,999 रुपये है।

End Of Feed