Vivo X90, X90 Pro, X90 Pro+: घर बैठे चांद का दीदार कराएगा इस Vivo फोन का कैमरा
Vivo X90, X90 Pro, and X90 Pro Plus Launch Date, Specifications: वीवो बहुत जल्द मार्केट में नई स्मार्टफोन सीरीज लाने वाली है जो बेहतरीन कैमरा सिस्टम, जोरदार टच और धाकड़ बैटरी बैकअप के साथ आ रही है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन एक्स90, एक्स90 प्रो और एक्स90 प्रो प्लस शामिल हैं.
इन सभी फोन्स के साथ शानदार फीचर्स और तगड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है.
Vivo X90, Vivo X90 Pro, Vivo X90 Pro+: नवंबर 2022 में वीवो चीन के मार्केट में एक्स90 सीरीज लॉन्च करने वाली है और इस लॉन्च के पहले ही नई स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है. वीवो संभवतः भारतीय मार्केट में भी बहुत जल्द तीन नए स्मार्टफोन एक्स90, एक्स90 प्रो और एक्स90 प्रो प्लस लॉन्च करने वाली है. इन सभी फोन्स के साथ शानदार फीचर्स और तगड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है. इसके अलावा बैटरी पर भी काफी काम किया गया है और बैकअप के मामले में ये जोरदार साबित होने वाला है. बता दें कि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है.
एक्स990 फीचर्स, डिस्प्ले और कैमरा
संबंधित खबरें
वीवो एक्स90 के साथ 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा 2800’1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है. इसका टचस्क्रीन बहुत एडवांस्ड है और शानदार तरीके से काम करता है. इसके अलावा नए वीवो एक्स90 को 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स866 का मेन लेंस, 12 मेगापिक्सल पोट्रेट सेंसर के साथ 2एक्स ऑप्टिकल जूम और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. गजब की सेल्फी के लिए वीवो ने एक्स90 के साथ 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन को 4810 एमएएच बैटी दी गई है.
एक्स90 प्रो फीचर्स, डिस्प्ले और कैमरा
वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो के साथ एक जैसा डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन दिया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिला है जो 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स866 मेन लेंस के साथ आता है. इसके अलावा 2एक्स ऑप्टिकल जूम और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिला है. जोरदार सेल्फी के लिए वीवो ने एक्स90 के साथ 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन को 4870 एमएएच बैटी दी गई है.
एक्स90 प्रो प्लस फीचर्स, डिस्प्ले और कैमरा
वीवो की नई स्मार्टफोन सीरीज का ये सबसे महंगा मोबाइल होगा जिसके साथ 6.78 इंच का एमोलेड पैनल मिला है, ये डिस्प्ले 120एचजैड रिप्रेश रेट के साथ आता है और इसका टच बहुत जोरदार है. वीवो एक्स90 प्रो प्लस के साथ क्वाड कैमरा सिस्टम मिला है जो 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स 989 मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स 759 पोट्रेट लेंस, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है. यहां भी 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited