Vivo X90, X90 Pro, X90 Pro+: घर बैठे चांद का दीदार कराएगा इस Vivo फोन का कैमरा

Vivo X90, X90 Pro, and X90 Pro Plus Launch Date, Specifications: वीवो बहुत जल्द मार्केट में नई स्मार्टफोन सीरीज लाने वाली है जो बेहतरीन कैमरा सिस्टम, जोरदार टच और धाकड़ बैटरी बैकअप के साथ आ रही है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन एक्स90, एक्स90 प्रो और एक्स90 प्रो प्लस शामिल हैं.

इन सभी फोन्स के साथ शानदार फीचर्स और तगड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है.

Vivo X90, Vivo X90 Pro, Vivo X90 Pro+: नवंबर 2022 में वीवो चीन के मार्केट में एक्स90 सीरीज लॉन्च करने वाली है और इस लॉन्च के पहले ही नई स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है. वीवो संभवतः भारतीय मार्केट में भी बहुत जल्द तीन नए स्मार्टफोन एक्स90, एक्स90 प्रो और एक्स90 प्रो प्लस लॉन्च करने वाली है. इन सभी फोन्स के साथ शानदार फीचर्स और तगड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है. इसके अलावा बैटरी पर भी काफी काम किया गया है और बैकअप के मामले में ये जोरदार साबित होने वाला है. बता दें कि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है.

संबंधित खबरें

एक्स990 फीचर्स, डिस्प्ले और कैमरा

संबंधित खबरें

वीवो एक्स90 के साथ 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा 2800’1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है. इसका टचस्क्रीन बहुत एडवांस्ड है और शानदार तरीके से काम करता है. इसके अलावा नए वीवो एक्स90 को 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स866 का मेन लेंस, 12 मेगापिक्सल पोट्रेट सेंसर के साथ 2एक्स ऑप्टिकल जूम और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. गजब की सेल्फी के लिए वीवो ने एक्स90 के साथ 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन को 4810 एमएएच बैटी दी गई है.

संबंधित खबरें
End Of Feed