ये है बड़ी बैटरी वाला Vivo का स्टाइलिश स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम
Vivo ने एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo Y01A
Vivo Y01A को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में रियर में 8MP कैमरा और फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में बाकी डिटेल।
कीमत
Vivo Y01A 5G की कीमत THB 3,999 (लगभग 9,100 रुपये) रखी गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसे थाईलैंड में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को ब्लू और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
फिलहाल कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि, इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo Y01A के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.51-इंच HD+(1600x720 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट ही दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है। वहीं, रियर में LED फ्लैश के साथ 8MP कैमरा मौजूद है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।
Vivo Y01A एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और GPS सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
साकेत सिंह बघेल author
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited