7,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo का नया कैमरा फोन, डिस्प्ले-बैटरी सब दमदार

Vivo Y18i Launched in India: वीवो के नए Vivo Y सीरीज फोन में 6.56 इंच डिस्प्ले, Unisoc T612 चिपसेट, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम और दो रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के साथ पानी और धूल से बचावे के लिए फोन में IP54 रेटिंग भी है।

Vivo Y18i (Image-Vivo)

Vivo Y18i: वीवो ने अपने सबसे किफायती फोन वीवो Y18i को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7999 रुपये की कीमत में आता है। इस फोन के साथ 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मिलता है। वीवो के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 5,000mAh की बैटरी और HD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। फोन में Unisoc T612 चिपसेट और IP54 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है। वीवो Y18i दो कलर ऑप्शन- जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में आता है।

Vivo Y18i Specifications: स्पेसिफिकेशन और डिस्प्ले

नया Vivo Y सीरीज स्मार्टफोन 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले में आता है। डिस्प्ले के साथ (1,612 × 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में Unisoc T612 चिपसेट, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ओटीजी, एफएम रेडियो और यूएसबी 2.0 पोर्ट शामिल हैं। पानी और धूल से बचावे के लिए फोन में IP54 रेटिंग भी मिलती है।
End Of Feed