जल्द लॉन्च हो सकते हैं Vivo Y18t और Vivo Y18i, जानें क्या हो सकती है कीमत और फीचर्स
Upcoming Smartphones: Vivo Y18t और Vivo Y18i को किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इन दोनों स्मार्टफोन में Vivo Y18 और Vivo Y18e के मुकाबले बेहतर फीचर दिए जाने की संभावना है।
Y18 सीरीज़ में नए मॉडल पेश करने की तैयारी। (फोटो प्रतीकात्मक है)
मुख्य बातें
- Vivo Y18t और Vivo Y18i किफायती स्मार्टफोन कैटेगरी में लॉन्च हो सकते हैं
- विवो ने अभी तक इन दो मॉडलों की पुष्टि नहीं की है
- वीवो वाई18 और वीवो वाई18ई एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर चलते हैं
Upcoming Smartphones: मीडियाटेक हीलियो G85 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ Vivo Y18 और Vivo Y18e को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। अब, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Y18 सीरीज़ में नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहा है। वीवो ने अभी तक इन मॉडलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे पहले, वे कथित तौर पर IMEI डेटाबेस पर दिखाई दिए हैं, जो उनके अस्तित्व की पुष्टि करता है। Vivo Y18t और Vivo Y18i के भी बजट पेशकश के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Vivo Y18t, Vivo Y18i IMEI वेबसाइट पर देखे गए
GizmoChina ने IMEI डेटाबेस पर Vivo Y18t और Vivo Y18i को देखा है । लिस्टिंग के अनुसार, पहले वाले का मॉडल नंबर V2408 है और दूसरे वाले का मॉडल नंबर V2414 है। मॉडल नंबर के अलावा, लिस्टिंग में हैंडसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo Y18t और Vivo Y18i को किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इन दोनों स्मार्टफोन में Vivo Y18 और Vivo Y18e के मुकाबले बेहतर फीचर दिए जाने की संभावना है।
वीवो Y18, वीवो Y18e की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई18 और वीवो वाई18ई को भारत में मई में क्रमशः 8,999 रुपये और 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये दोनों फोन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो Y18 और वीवो Y18e एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर चलते हैं और इनमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेनसिटी वाली 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। दोनों मॉडल ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC से लैस हैं जो 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited