होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

8,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार कैमरा फोन, दो दिन चलेगी बैटरी!

Vivo Y19e Launched in India: वीवो के लेटेस्ट फोन में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Unisoc T7225 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वीवो Y19e एंड्रॉयड 14 पर आधारित FunTouch OS 14 पर चलता है। फोन में IP64 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo Y19e (image-Vivo)Vivo Y19e (image-Vivo)Vivo Y19e (image-Vivo)

Vivo Y19e (image-Vivo)

Vivo Y19e Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारत में अपने नए किफायती फोन Vivo Y19e को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। वीवो वाई19ई में 5500mAh बड़ी बैटरी, AI कैमरा, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP64 रेटिंग जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Vivo Y19e Price: भारत में कीमत

वीवो Y19e को मैजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कीमत 7,999 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed