कम कीमत में IP54 रेटिंग और दमदार कैमरे के साथ Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स
Vivo Y200e 5G Launched In India: फोन में 6.67 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर, 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
Vivo Y200e 5G
Vivo Y200e 5G : कीमत
भारत में इस फोन को ब्लैक डायमंड और सेफ्रॉन डिलाइट शेड में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज में आता है। इसके 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। फोन को वीवो इंडिया वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की बिक्री की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसकी फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि इसकी बिक्री 1 मार्च से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: PhonePe ने भारत में लॉन्च किया इंडस ऐपस्टोर, मिलेगा 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट
कंपनी एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 22 फरवरी से 29 फरवरी के बीच फुल पेमेंट या ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है। चुनिंदा बैंक ग्राहक छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई के लिए भी पात्र हो सकते हैं।
Vivo Y200e 5G: डिस्प्ले और प्रोसेसर
फोन में 6.67 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर, 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस 14 के साथ आता है।
Vivo Y200e 5G: कैमरा और बैटरी
लेटेस्ट फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ 5,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5जी, 4जी, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Starlink vs Reliance: स्टारलिंक के खिलाफ सरकार के पास पहुंचे मुकेश अंबानी, आखिर क्यों एलन मस्क से है टेंशन, जानिए
नीलामी के बिना स्पेक्ट्रम आवंटन के विरोध में Jio, स्टारलिंक को लेकर चिंतित हैं भारतीय कंपनियां
लिवर की बीमारी का पता लगा सकता है AI, जानें क्या होगा फायदा
ये है भारत के सबसे पसंदीदा कमजोर पासवर्ड की लिस्ट, भूलकर भी न करें इस्तेमाल
53,399 रुपये में मिल रहा iPhone 15 Pro! कहीं निकल न जाए ऑफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited