13 हजार में लॉन्च हुआ Vivo Y28 5G, डिजाइन-कैमरा-डिस्प्ले सब चकाचक

Vivo Y28 5G Launched In India: वीवो के नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Vivo Y28 5G

Vivo Y28 5G

Vivo Y28 5G Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने सस्ते 5जी फोन वीवो वाय 28 5जी (Vivo Y28 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.56 इंच 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। वीवो वाय28 5जी में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। फोन में वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग भी मिलती है।

Vivo Y28 5G: कीमत और डिस्काउंट

Vivo Y28 5G को दो कलर ऑप्शन- क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा कलर में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।
Vivo Y28 5G को अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन के साथ कंपनी एसबीआई, डीबीएस और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट भी दे रही है। यानी फोन को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Vivo Y28 5G: स्पेसिफिकेशन

वीवो Y28 5G में डुअल सिम, एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच OS 13 और 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा-कोर 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और 8GB तक LPDDR4X रैम मिलता है। रैम को 16 जीबी (8 जीबी फिजिकल + 8 जीबी वर्चुअल) बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y28 5G: कैमरा और बैटरी

वीवो के नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 2.0 पोर्ट, जीपीएस, ओटीजी, एफएम रेडियो और ए-जीपीएस मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited