कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का धाकड़ फोन, डिस्प्ले-कैमरा ऐसा कि आ जाएगा दिल!

Vivo Y29 5G Launched In India: वीवो Y29 5G में 6.68-इंच की LCD Punch-Hole HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलता है।

Vivo Y29 5G (image-Vivo)

Vivo Y29 5G Launched In India: वीवो ने अपने किफायती स्मार्टफोन वीवो बाय 29 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.68-इंच की LCD Punch-Hole डिस्प्ले, 50MP कैमरा और FunTouchOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo Y29 5G Price: भारत में कितनी है कीमत

Vivo Y29 5G भारत में चार कॉन्फिगरेशन में आया है, जैसे 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB शामिल है। इन वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 13,999 रुपये, 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 19,999 रुपये है। फोन को डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड जैसे रंगों में खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed