कम कीमत में Vivo लाया स्टाइलिश स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा जैसे हैं फीचर्स

Vivo ने अपना नया Y73t स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। ये कंपनी का एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है।

Vivo Y73t

Vivo Y73t को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 6,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। आइए जानते हैं इस फोन के बाकी फीचर्स।
कीमत
Vivo Y73t की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। इसे 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वाले तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये), CNY 1,599 (लगभग 18,500 रुपये) और CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है। इसे ऑटम, फॉग ब्लू और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
End Of Feed