Vodafone-Idea यूजर्स की मौज, बिना डाउनलोड खेल सकेंगे हैवी-ग्राफिक्स वाले गेम, लॉन्च हुई ये सर्विस
Vodafone Idea Mobile Cloud Gaming Service: लॉन्च लाइनअप में एस्फाल्ट 9, मॉडर्न कॉम्बैट 5, शैडो फाइट, स्टॉर्म ब्लेड्स, रिप्टाइड, बीच बग्गी रेसिंग, ग्रेविटी राइडर जैसे लोकप्रिय मोबाइल टाइटल के साथ-साथ कट द रोप, सबवे सर्फर्स और जेटपैक जॉयराइड जैसे क्लासिक्स शामिल हैं।
Vi Cloud Gaming Service
प्रीमियम एएए गेम्स
वोडाफोन आइडिया की नई क्लाउड गेमिंग सर्विस को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। वीआई क्लाउड गेमिंग सर्विस के पोस्टपेड प्लान की कीमत 100 रुपये और प्रीपेड प्लान की कीमत 104 रुपये है। हालांकि, "ट्राई-एन-बाय" मॉडल के तहत इसे फिलहाल फ्री ट्रायल के रूप में पेश किया गया है। यानी आप फिलहाल इस सर्विस को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधी कीमत पर मिल रहा OnePlus का यह फोन, कहीं निकल न जाए ऑफर
मिलेंगे ये पॉपुलर गेम्स
लॉन्च लाइनअप में एस्फाल्ट 9, मॉडर्न कॉम्बैट 5, शैडो फाइट, स्टॉर्म ब्लेड्स, रिप्टाइड, बीच बग्गी रेसिंग, ग्रेविटी राइडर जैसे लोकप्रिय मोबाइल टाइटल के साथ-साथ कट द रोप, सबवे सर्फर्स और जेटपैक जॉयराइड जैसे क्लासिक्स शामिल हैं। इसके अलावा, प्लेटफार्म आने वाले हफ्तों में लगातार नए गेम जोड़ने की योजना बना रहा है।
क्या है क्लाउड गेमिंग सर्विस
क्लाउड गेमिंग, जिसे गेम स्ट्रीमिंग के रूप में भी जाना जाता है, डेटा सेंटर में सर्वर पर रिमोटली वीडियो गेम खेलने का एक तरीका है। गेम को सर्वर पर ही खेला जा सकता है। यानी आपको इसे पीसी या कंसोल पर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited