Vodafone-Idea यूजर्स की मौज, बिना डाउनलोड खेल सकेंगे हैवी-ग्राफिक्स वाले गेम, लॉन्च हुई ये सर्विस

Vodafone Idea Mobile Cloud Gaming Service: लॉन्च लाइनअप में एस्फाल्ट 9, मॉडर्न कॉम्बैट 5, शैडो फाइट, स्टॉर्म ब्लेड्स, रिप्टाइड, बीच बग्गी रेसिंग, ग्रेविटी राइडर जैसे लोकप्रिय मोबाइल टाइटल के साथ-साथ कट द रोप, सबवे सर्फर्स और जेटपैक जॉयराइड जैसे क्लासिक्स शामिल हैं।

Vi Cloud Gaming Service

Vodafone Idea Mobile Cloud Gaming Service: टेलीकॉम कंपनी Vi यानी वोडाफोन-आइडिया ने एक नए सेगमेंट में एंट्री करते हुए मोबाइल क्लाउड गेमिंग सर्विस को लॉन्च कर दिया है। नई सर्विस को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक क्लाउड गेमिंग सर्विस है। यानी आप गेम्स को बिना फोन में डाउनलोड किए ही खेल सकते हैं। बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने नई क्लाउड गेमिंग की सर्विस को क्लाउड गेमिंग कंपनी केयरगेम (CareGame) के साथ मिलकर शुरू किया है।

प्रीमियम एएए गेम्स

वोडाफोन आइडिया की नई क्लाउड गेमिंग सर्विस को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। वीआई क्लाउड गेमिंग सर्विस के पोस्टपेड प्लान की कीमत 100 रुपये और प्रीपेड प्लान की कीमत 104 रुपये है। हालांकि, "ट्राई-एन-बाय" मॉडल के तहत इसे फिलहाल फ्री ट्रायल के रूप में पेश किया गया है। यानी आप फिलहाल इस सर्विस को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।

मिलेंगे ये पॉपुलर गेम्स

लॉन्च लाइनअप में एस्फाल्ट 9, मॉडर्न कॉम्बैट 5, शैडो फाइट, स्टॉर्म ब्लेड्स, रिप्टाइड, बीच बग्गी रेसिंग, ग्रेविटी राइडर जैसे लोकप्रिय मोबाइल टाइटल के साथ-साथ कट द रोप, सबवे सर्फर्स और जेटपैक जॉयराइड जैसे क्लासिक्स शामिल हैं। इसके अलावा, प्लेटफार्म आने वाले हफ्तों में लगातार नए गेम जोड़ने की योजना बना रहा है।

End Of Feed