टेलीकॉम कंपनी का तोहफा! एक साल तक फ्री में मिलेगा 130GB डेटा, ऐसे उठाएं फायदा
Vi Guarantee Program: कंपनी ने नए यूजर्स के लिए गारंटी प्रोग्राम पेश किया है, जिसमें कंपनी 13 महीने के लिए 130GB फ्री डेटा दे रही है। ग्राहकों को हर महीने की 28 तारीख को 10GB डेटा मिलेगा, जो कि 13 बार के लिए है। यानी हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा, जो 13 महीने तक जुड़ता रहेगा।
Vi Guarantee Program
VI Guarantee Program: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपना नया Vi गारंटी प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। इस प्रोग्राम में कंपनी 130GB फ्री डेटा ऑफर कर रही है। वीआई गारंटी प्रोग्राम ऑफर 5G इनेबल या नए 4G स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले कंपनी के ग्राहकों के लिए है। प्रोग्राम में यूजर्स को 130 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा। प्लान का लाभ केवल प्रीपेड यूजर्स ही ले सकेंगे। चलिए जानते हैं वीआई गारंटी प्रोग्राम के अन्य फायदों और शर्तों के बारे में...
क्या है Vi गारंटी प्रोग्राम?
कंपनी ने नए यूजर्स के लिए गारंटी प्रोग्राम पेश किया है, जिसमें कंपनी 13 महीने के लिए 130GB फ्री डेटा दे रही है। ग्राहकों को हर महीने की 28 तारीख को 10GB डेटा मिलेगा, जो कि 13 बार के लिए है। यानी हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा, जो 13 महीने तक जुड़ता रहेगा। हालांकि अतिरिक्त 10GB मोबाइल डेटा का उपयोग केवल तभी किया जा सकेगा, जब मौजूदा प्लान का डेटा खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Galaxy Unpacked 2024: जुलाई में लॉन्च होंगे सैमसंग के सबसे पावरफुल फोल्डेबल फोन, जानें खास बातें
कौन ले सकता है Vi गारंटी प्रोग्राम का फायदा?
इस ऑफर के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेली डेटा पैक वाला प्रीपेड ग्राहक होना चाहिए। इसकी कीमत 239 रुपये से 3,199 रुपये तक है। यानी ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास पहले से 239 रुपये से ज्यादा का प्लान होना चाहिए। Vi गारंटी प्रोग्राम में मिलने वाला डेटा इस प्लान के साथ अतिरिक्त 10 जीबी डेटा प्रतिमाह का फायदा देगा।
इन प्रदेश में काम नहीं करेगा Vi गारंटी प्रोग्राम
यदि कोई यूजर्स गारंटी प्रोग्राम के बीच प्रीपेड से पोस्टपेड पर स्विच करता है या अपना नंबर डिएक्टिवेट कर देता है, तो उन्हें शेष लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स के पास 5G या नया 4G स्मार्टफोन होना भी आवश्यक है। यह ऑफर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, उत्तर पूर्व और उड़ीसा के टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध नहीं है। ऑफर 25 मई से 14 जून तक के लिए रहेगा।
ये भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरे वाला सैमसंग का खूबसूरत 5G फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
वीआई गारंटी प्रोग्राम ऑफर ऐसे करें क्लैम
- यूजर्स को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वे वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर हैं और 4जी या 5जी स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं।
- यदि यूजर्स कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, उत्तर पूर्व और उड़ीसा के दूरसंचार सर्कल से संबंधित है तो यह ऑफर काम नहीं करेगा।
- योग्य यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर 121199 या 199199# डायल कर सकते हैं।
- यूएसएसडी कोड आने पर ऑफर को क्लैम करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
- सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।
- यूजर्स *199# डायल करके भी अतिरिक्त डेटा की जांच कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Canva Down: कैनवा पड़ा ठप, यूजर्स को लॉग इन करने में आ रही है दिक्कत, क्या है पूरा मामला
Google Maps: अब गूगल मैप भी बताएगा हवा की क्वालिटी, शामिल हुआ ये नया फीचर
धड़ाम से गिरे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन के दाम, कहीं निकल न जाए ऑफर
दिखने में कैमरा लेकिन बड़े काम का है यह छोटू डिवाइस, 1,699 रुपये है कीमत, जानें खासियत
सर्च और अन्य सर्विस में AI का इस्तेमाल करेगा Naver, जल्द लाएगा नेवर प्लस स्टोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited