एयरटेल और जियो के बाद अब VI हुआ महंगा, जानें प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान में कितना आया उछाल

Vodafone Idea Raises Tariffs: एयरटेल और जियो के बाद वोडाफोन आइडिया (VI) ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगा कर दिया है। वीआई ने अपने टैरिफ प्लान में 10 से 20 फीसदी तक कीमतें बढ़ा दी हैं। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि कौन सा प्लान कितना महंगा हो गया है। नीचे देखें पूरी डिटेल...।

वोडाफोन आइडिया का टैरिफ प्लान हुआ महंगा।

Tech News: वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार (28 जून, 2024) को अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल प्लान के टैरिफ में 10-20% तक की बढ़ोतरी की है। एक दिन पहले मार्केट लीडर रिलायंस जियो ने रिचार्ज प्लान पर रेट बढ़ाए थे। इससे पहले शुक्रवार को दिन में, भारती एयरटेल ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए अपने टैरिफ प्लान में संशोधन किया था।

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाले प्रीपेड प्लान

मौजूदा प्लान (₹)वैधताप्लान लाभनया प्लान (₹)
17928 दिन2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS199
45984 दिन6 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS509
1799365 दिन24 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS1999
दैनिक डेटा प्लान वाले नए प्रीपेड प्लान

मौजूदा प्लान (₹)वैधताप्लान लाभनया प्लान (₹)
26928 दिन1 GB प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन299
29928 दिन1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन349
3191 महीना 2 जीबी प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा सुबह 6 बजे, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS379
47956 दिन 1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS579
53956 दिन2 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS649
71984 दिन1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS859
83984 दिन2 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS979
2899365 दिन1.5 GB प्रतिदिन, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन3499
ये भी पढ़ें- Airtel या Jio, किसका रिचार्ज प्लान पड़ेगा सस्ता, यहां देख लें पूरी लिस्ट

इससे पहले एयरटेल और जियो ने ये ऐलान किया था कि नए टैरिफ प्लान्स 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं। यानी अगले हफ्ते से आपका मोबाइल बिल 10 से 20% तक बढ़ने वाला है। कई प्लान की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

End Of Feed