TV देखना हुआ महंगा, ZEE-SONY जैसे चैनल ब्रॉडकास्टर्स ने बढ़ाईं कीमतें

ZEE SONY Price Hike: नेटवर्क18 और वायाकॉम18 ने अपने पोर्टफोलियो में बिन-टिकट वाले स्पोर्ट्स चैनल को जोड़ने के बाद अपने बुके की कीमत 20-25% बढ़ा दी है। वहीं Zee ने अपने बुके की कीमत 9-10% से अधिक बढ़ा दी है, जबकि सोनी ने अपने चैनल पैक्स की कीमतों में 10-11% की बढ़ोत्तरी की है।

ZEE SONY Price Hike

ZEE SONY Prices Increase: यदि आप टेलीविजन देखने के शौकिन हैं तो आपका खर्चा बढ़ने वाला है। भारत के कई टेलीविजन चैनल ब्रॉडकास्टर्स ने अपने टीवी चैनलों की कीमतें बढ़ा दी हैं, जिससे कन्ज्यूमर्स के मासिक टीवी बिल प्रभावित होंगे। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और वायाकॉम18 जैसे ब्रॉडकास्टर्स ने अपने टीवी चैनल बुके के दाम बढ़ाएं हैं।

कितना बढ़ेगा खर्च

नेटवर्क18 और वायाकॉम18 की वितरण शाखा इंडियाकास्ट ने अपने पोर्टफोलियो में बिन-टिकट वाले स्पोर्ट्स चैनल को जोड़ने के बाद अपने बुके की कीमत 20-25% बढ़ा दी है। वहीं Zee ने अपने बुके की कीमत 9-10% से अधिक बढ़ा दी है, जबकि सोनी ने अपने चैनल पैक्स की कीमतों में 10-11% की बढ़ोत्तरी की है। डिज्नी स्टार भी अपने चैनलों की कीमत में बढ़ोत्तरी कर सकता है, हालांकि अब तक कंपनी ने इसकी घोषणा नहीं की है।
End Of Feed