Geyser Ban: 1 जनवरी से बंद हो जाएगी पानी गर्म करने वाले गीजर्स की बिक्री! सरकार ने किया बैन

Ministry Of Power ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 1 जनवरी से उन सभी Geysers को अवैध माना जाएगा जो 1 Star Rating वाले हैं. मंत्रालय के अनुसार इन गीजर्स को एनर्जी परफॉर्मेंस के आधार पर अपडेट होने की जरूरत है.

आप 1-स्टार रेटिंग ले गीज्स अब ीं ीद पाएंगे.

मुख्य बातें
  • बंद होने वाले हैं वॉटर गीजर
  • सरकार का नोटिफिकेशन जारी
  • इस तारीख से बंद होगी बिक्री

Water Geyser 1-Star Rating: देशभर में सर्दी का सीजन जोर पकड़ चुका है और अब हर शख्स घर में लगे गीजर का या तो इस्तेमाल करना शुरू कर चुका है, या नया गीजर घर में लगवाने का प्लान बना रहा है. अगर अब तक आपने अपने घर में पानी गर्म करने वाला गीजर नहीं लगवाया है और नया गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर पर ध्यान जरूर दें. पावर मिनिस्ट्री की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत जनवरी 2023 से 1-स्टार रेटिंग वाले गीजर्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. इसका मतलब आप 1-स्टार रेटिंग वाले गीजर्स अब नहीं खरीद पाएंगे.

संबंधित खबरें

कितनी है इन गीजर्स की वैधता

संबंधित खबरें

पावर मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में एक टेबल के जरिए 1-स्टार रेटिंग वाले इन गीजर्स की वैधता की जानकारी भी दी गई है. यहां सिंगल स्टार एनर्जी रेटिंग वाले वॉटर गीजर 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक ही मान्य होंगे. तो अगर आप अपने घर के लिए पानी गर्म करने वाले नए गीजर की खरीद का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए.

संबंधित खबरें
End Of Feed