Tech Layoffs: वेफेयर ने ग्लोबल वर्कफोर्स से 1,650 कर्मचारियों को निकाला, 13% कार्यबल की हुई छंटनी

Tech Layoffs: 2022 में, वेफेयर ने 870 लोगों या कंपनी के वैश्विक कार्यबल के 5 प्रतिशत को निकाल दिया, क्योंकि जिस वृद्धि की उन्होंने आशा की थी वह पूरी नहीं हुई।

Tech Layoffs

Tech Layoffs

तस्वीर साभार : IANS

Tech Layoffs: ई-कॉमर्स कंपनी वेफेयर ने लागत कम करने के लिए ग्लोबल लेवल पर 1,650 कर्मचारियों यानी अपने कार्यबल के 13 प्रतिशत को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। सीएनबीसी के अनुसार, ताजा छंटनी से कंपनी को वार्षिक लागत बचत में 280 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Smartphone Sale: स्मार्टफोन से लोगों का हो रहा मोहभंग, 2023 में सेल में आई गिरावट

1,650 कर्मचारियों की छंटनी

फर्नीचर कंपनी वेफेयर के सह-संस्थापक और सीईओ नीरज शाह ने शुक्रवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ''मैं उन 1,650 टीम सदस्यों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो आज हमें छोड़कर जा रहे हैं। आप सभी मूल्यवान और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, और आप में से प्रत्येक ने वेफेयर और हमारे कस्टमर्स के लिए अविश्वसनीय योगदान दिया है।''

कोरोना में जरूरत से ज्यादा भर्ती छंटनी का कारण

महामारी के चलते वेफेयर को अपने बिजनेस में उछाल देखने को मिला क्योंकि घर में रह रहे कंज्यूमर्स ने फर्नीचर और सजावट जैसे घरेलू सामानों पर पैसा खर्च किया। शाह ने कहा, ''बिक्री लगभग रातों-रात 9 अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गई और कंपनी को अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत पड़ी।''

जैसे-जैसे वायरस का प्रभाव कम हुआ, घरेलू प्रोडक्ट्स की मांग घटने लगी। जिसके चलते, वेफेयर को अपने कार्यबल को कम करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके कर्मचारियों का स्तर उसके द्वारा किए जा रहे व्यवसाय के अनुपात में हो। कंपनी ने कहा कि वह प्रभावित लोगों को सीवरेंस की पेशकश करेगी और इस ट्रांजिशन के दौरान उनका सपोर्ट करेगी।

पहले 870 कर्मचारियों को निकाला था

वेफेयर ने कहा, "हम कर्मचारी सहायता कार्यक्रम संसाधनों और वेफेयर पूर्व छात्र नेटवर्किंग सहायता के साथ-साथ अन्य लाभों और संसाधनों तक पहुंच भी प्रदान करेंगे।'' 2022 में, वेफेयर ने 870 लोगों या कंपनी के वैश्विक कार्यबल के 5 प्रतिशत को निकाल दिया, क्योंकि जिस वृद्धि की उन्होंने आशा की थी वह पूरी नहीं हुई।

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने कंपनी द्वारा घोषित नौकरी में छंटनी के लेटेस्ट राउंड में 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी ने गूगल के हार्डवेयर, सेंट्रल इंजीनियरिंग टीमों और गूगल असिस्टेंट सहित कई विभागों में कर्मचारियों की छंटनी कर दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited