Ola CEO भाविश अग्रवाल की माइक्रोसॉफ्ट को दो टूक, कहा-'हमारे डेटा से पैसा कमाते हैं और हमें लेक्चर देते हैं"

Ola CEO Bhavish Aggarwal: भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘किसी भी कॉरपोरेट व्यक्ति को यह तय करने का अधिकार नहीं होना चाहिए कि क्या प्रतिबंधित किया जाएगा। डेटा का स्वामित्व कॉरपोरेट के बजाय क्रिएटर्स के पास होना चाहिए। वे हमारे डेटा का उपयोग करके पैसा कमाते हैं और फिर हमें ‘सामुदायिक दिशानिर्देशों’ पर उपदेश देते हैं।''

Ola CEO Bhavish Aggarwal

Ola CEO Bhavish Aggarwal: ओला ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट और उसकी अनुषंगी लिंक्डइन को फटकार लगाई है। अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट का बहिष्कार करते हुए कहा कि ओला, जो माइक्रोसॉफ्ट एज्योर की एक ग्राहक है, अब इसकी सेवाएं नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि ओला एक सप्ताह में अपना पूरा काम अपने घरेलू कृत्रिम क्लाउड पर ट्रांसफर कर देगा।

माइक्रोसॉफ्ट एज्योर से तोड़ा नाता

भाविश ने पुष्टि की है कि कंपनी अपने मौजूदा क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर माइक्रोसॉफ्ट एज्योर (Microsoft Azure) से नाता तोड़ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अग्रवाल ने एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है। अग्रवाल ने एक अपनी पोस्ट में कहा कि भारत को अपने खुद का टेक प्लेटफार्म स्थापित करने की जरूरत है।

End Of Feed