होम वर्क में क्या लिखते थे टेक अरबपति एलन मस्क? सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Elon Musk’s college physics homework: एलन मस्क के कॉलेज फिजिक्स होमवर्क की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की गईं हैं। इस पोस्ट पर मस्क के अलावा अन्य यूजर्स ने भी कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह जड़त्व टेंसर की गणना जैसा लगता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा," ऐसे इनोवेट माइंड की जड़ें देखना दिलचस्प है!"

Elon Musk physics homework

Elon Musk physics homework (image-X)

Tesla CEO Elon Musk’s college physics homework goes viral: टेक अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के कॉलेज फिजिक्स होमवर्क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज पर मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। इन तस्वीरों को एक्स यूजर दीमा जेनियुक ने शेयर किया है। इन फोटोज में मस्क की हैंडराइटिंग में लिखे पेपर नजर आ रहे हैं।

ऐसे कॉलेज होम वर्क करते थे मस्क

एलन मस्क की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के फिजिक्स होमवर्क की फोटोज पोस्ट करते हुए दीमा ने एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में बिताए दिनों में एलन मस्क के फिजिक्स होमवर्क की कुछ तस्वीरें।" मस्क के फिजिक्स होमवर्क की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। इस पोस्ट पर मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है।

नेटिजेंस कर रहे कमाल की कमेंट्स

दीमा जेनियुक की पोस्ट को मस्क ने सही बताया और मस्क ने स्पष्ट किया कि होमवर्क में पहले सिद्धांतों से जड़त्व के क्षणों को निकालने का जटिल विषय शामिल था, जो ऑब्जेक्ट की घूर्णी गति (Rotational Motion) से संबंधित एक कॉन्सेप्ट है। उन्होंने यह भी कहा किया कि शेयर किए गए डॉक्यूमेंट से कुछ पेज गायब हैं। इस पोस्ट पर मस्क के अलावा अन्य यूजर्स ने भी कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह जड़त्व टेंसर की गणना जैसा लगता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा," ऐसे इनोवेट माइंड की जड़ें देखना दिलचस्प है!"

एलन मस्क की शैक्षणिक यात्रा

एलन मस्क के एजुकेशन बैकग्राउंड की बात करें तो उनकी शैक्षणिक योग्यता उनकी उद्यमशीलता उपलब्धियों जितनी ही प्रभावशाली है। शुरुआत में कनाडा के ओंटारियो में क्वीन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में दाखिला लिया, जहां उन्होंने व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र और कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज से फिजिक्स में दोहरी डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई के दौरान मस्क का ध्यान एनर्जी फिजिक्ट पर काफी था, इसी ने उनकी सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशन्स के प्रति उनकी स्थायी प्रतिबद्धता की नींव रखी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited