What is Click Here: क्लिक हियर फीचर क्या है, एक्स पर क्यों कर रहा है ट्रेंड

What is Click Here: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यूज करते हैं तो आपने भी अपने टाइमलाइन पर "यहां क्लिक करें" पोस्ट जरूर देखी होगी। जिसमें तस्वीर में काले रंग के अक्षरों में ऊपर बड़ा-बड़ा ‘क्लिक हेयर’ लिखा हुआ दिखाई देता है। इसके साथ एक तीर का निशान और बाईं तरफ नीचे में छोटा सा ‘ऑल्ट’ लिखा हुआ है।

What is Click Here: एक्स पर कई पोस्ट दिखने को मिल रही हैं एक सिंपल इमेज दिखाई दे रही है। इस सिंपल सफेद पेज पर बोल्ड काले फ़ॉन्ट का बना रहता है। इससे कई यूजर चौंक गए और वो ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि ये सब हो क्या रहा है? यदि आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यूज करते हैं तो आपने भी अपने टाइमलाइन पर "यहां क्लिक करें" पोस्ट जरूर देखी होगी। जिसमें तस्वीर में काले रंग के अक्षरों में ऊपर बड़ा-बड़ा ‘क्लिक हेयर’ लिखा हुआ दिखाई देता है। इसके साथ एक तीर का निशान और बाईं तरफ नीचे में छोटा सा ‘ऑल्ट’ लिखा हुआ है। जैसे ही ऑल्ट पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो एक मैसेज दिखाई देता है। आपके मन सवाल उठ रहा होगा कि ये क्या है। ऐसे में आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं।

क्या है ये फीचर

यहां क्लिक करें एक तरह का ऑप्शन है, जो यूजर को प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड की जाने वाली तस्वीरों में एक टेक्स्ट कैप्शन लगाने में मदद करती है। एक्स का कहना है कि इस फीचर की मदद से कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और यह उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होगा जो कम या बिल्कुल नहीं देख पाते। यह ऑल्ट टेक्स्ट फीचर उन क्षेत्रों के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जहां इंटरनेट की स्पीड कम है।

End Of Feed