क्या होती है कलर स्मोक ट्यूब? जिसने लोकसभा में मचा दिया हंगामा, जानें इसकी टेक्नोलॉजी
Security Breach In Lok Sabha: कलर स्मोक ट्यूब को आमतौर पर दिवाली या शादी की फोटोग्राफी में इस्तेमाल किया जाता है। यह एक कंप्रेस्ड कलर से भरा होता है और खोलने पर कलर वाला धूंआ रिलीज करता है। आमतौर पर कलर स्मोक बम नुकसान नहीं पहुंचाता है।
Security Breach In Lok Sabha: बुधवार को 2001 के संसद हमले की बरसी के दिन ही संसद में एक बार फिर बड़ी सुरक्षा चूक देखने मिली। दो लोग लोकसभा में घुस गए और स्मोक ट्यूब खोल दिए जिससे पीला रंग का धुआं निकला। ये लोग दर्शक दीर्घा में बैठे थे और उन्होंने अपने जूतों से कलर स्मोक वाले ट्यूब निकाले। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इन्हें एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर कूदते हुए और सदन के वेल की ओर जाते हुए दिखाया गया है। यहां हम आपको कलर स्मोक ट्यूब के बारे में बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अब नहीं खोएंगे आपके जरूरी मैसेज, WhatsApp लाया नया फीचर
क्या होता है कलर स्मोक ट्यूब ?
कलर स्मोक ट्यूब (Color Smoke Tube) को आमतौर पर दिवाली या शादी की फोटोग्राफी में इस्तेमाल किया जाता है। यह एक कंप्रेस्ड कलर से भरा होता है और खोलने पर कलर वाला धूंआ रिलीज करता है। यह छोटे साइज के पाइप के आकार का होता है और कम से कम दो से तीन घंटे तक कलर स्मोक करने में सक्षम होता है। बता दें कि स्मोक ट्यूब की लंबाई के हिसाब से इसमें स्मोक का समय तय होता है।
कैसे बनता है कलर स्मोक ट्यूब ?
कलर स्मोक बम को बनाने के लिए पोटैशियम क्लोरेट ऑक्सिडाइजर, ईंधन के रूप में लैक्टोज या डेक्सट्रिन, एक या ज्यादा रंगों पर आधारित एक ठंडा-जलने वाला फॉर्मूला, शीतलक के रूप में लगभग 2% सोडियम बाइकार्बोनेट का इस्तेमाल किया जाता है। कलर स्मोक ट्यूब एक प्रकार का आत्मसात धुंध है जिसे बनाने में विभिन्न रंगों का पिगमेंट शामिल होता है, जिससे विभिन्न रंगों का धुंध उत्पन्न होता है। कलर स्मोक ट्यूब एक सुरक्षित तरीके से बनाया जाता है ताकि यह चलने के दौरान किसी को नुकसान न हो। इसे बारिश और भीगने से बचाने के लिए आपकी आउटडोर इवेंट्स के लिए एक आकर्षक तकनीक के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
कलर स्मोक ट्यूब का इस्तेमाल
आमतौर पर कलर स्मोक ट्यूब नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह एक प्रकार का आत्मसात आग-सुरक्षा सामग्री होती है जो विशेषकर इवेंट्स और सेलिब्रेशन्स में डिस्प्ले की जाती है। कलर स्मोक बम या कलर स्मोक पाइप कई रंगों में उपलब्ध हो सकता है, जैसे की लाल, हरा, नीला, पीला, आदि। इसे विशेषकर उत्सवों, रैलियों, विज्ञान मेलों, एग्जिबिशन और अन्य कार्यक्रमों में डिस्प्ले किया जाता है। फोटोग्राफी में भी इसका इस्तेमाल होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited