DeepFake: क्या है डीपफेक? जिससे मचा दी सनसनी, आपके लिए भी हो सकता है खतरनाक, जानें बचने का उपाय

Rashmika Mandanna Deepfake Video: डीपफेक एक ऐसी नकल है जिसकी पहचान करना बहुत मुश्किल होता है। इसे आप 21वीं सदी की फोटोशॉपिंग तकनीक कह सकते हैं। डीपफेक नकली घटना की फोटो-वीडियो बनाने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेता है।

रश्मिका मंदाना का चेहरा जारा पटेल के साथ बदला

मुख्य बातें
  • चर्चा में हैं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
  • एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो आया सामने
  • जारा पटेल के साथ बदला गया चेहरा

Rashmika Mandanna Deepfake Video: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का वायरल डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर नया विवाद शुरू हो गया है। एआई के गलत इस्तेमाल और डीपफेक के खतरे को समझते हुए नेटिजेंस चिंतित हैं। अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी सितारों ने डीपफेक वीडियो पर अपनी नाराजगी और चिंता जताई है। सरकार ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। ऐसे में हम यहां जानेंगे कि डीपफेक आखिर होता क्या है? इसकी मदद से वीडियो कैसे बनाए जाते हैं? साथ ही डीपफेक वीडियो की पहचान करने और बचाव के उपाय भी जानेंगे।

क्या है डीपफेक?

आसान भाषा में कहें तो डीपफेक एक ऐसी नकल है जिसकी पहचान करना बहुत मुश्किल होता है। इसे आप 21वीं सदी की फोटोशॉपिंग तकनीक कह सकते हैं। डीपफेक नकली घटना की फोटो-वीडियो बनाने के लिए एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेता है, जिससे असली और नकली कंटेंट का पता लगाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। डीपफेक मौजूदा सोर्स कंटेंट को बदल सकता है, यानी एक व्यक्ति को दूसरे के साथ बदला जा सकता है। अभिनेत्री मंदाना के मामले में भी ऐसा ही किया गया है। मंदाना का चेहरा ब्रिटिश-भारतीय महिला जारा पटेल के साथ बदला गया है।

कैसे करें पहचान?

जैसा कि हमने बताया डीपफेक तकनीक की मदद से बनाए गए फोटो-वीडियो की पहचान करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन छोटी-छोटी चीजों पर गौर करके इसे पहचाना जा सकता है। जैसे कि पलकें झपकाने और चेहरे के भावों से इसे पहचाना जा सकता है। मनुष्य आमतौर पर एक निश्चित पैटर्न में पलकें झपकाते हैं, जबकि डीपफेक वीडियो में पलकें झपकाने और चेहरे के भावों में विसंगतियां होती हैं।

End Of Feed