क्या होता है एंडोस्कोपिक कैमरा, जो सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए बना उम्मीद की किरण

Endoscopic Camera Used In Uttarakhand Tunnel For Capturing visuals: उत्तरकाशी सुरंग हादसे के बाद बचाव दल ने पहली बार एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे की मदद से मजदूरों से संपर्क स्थापित किया। सुरंग में फंसे मजदूरों के साथ ऑडियो-विज़ुअल संपर्क के लिए फूड पाइपलाइन से कैमरे को भेजा गया था।

एंडोस्कोपिक कैमरा

Endoscopic Camera Used In Uttarakhand Tunnel For Capturing visuals: उत्तराखंड में सुरंग ढहने के 9वें दिन पहले वीडियो क्लिप के साथ अच्छी खबर आई, जहां 12 नवंबर को सुरंग ढहने के बाद 41 मजदूर फंस गए थे। यह वीडियो क्लिप उन परिवारों के लिए राहत लेकर आया जो एक सप्ताह से अधिक समय से उनकी रिहाई का इंतजार कर रहे थे। वीडियो फुटेज में पीले और सफेद हेलमेट में मजदूर खाना खाते हुए और एक दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन विजुअल को 6-इंच फूड पाइप लाइन के माध्यम से भेजे गए एंडोस्कोपिक कैमरे से क्लिक किया गया है। चलिए जानते हैं इस कैमरे की खासियत जो मजदूरों के लिए उम्मीद की किरण बन गया।

एंडोस्कोपिक कैमरे से हुआ संपर्क

End Of Feed