कमाल की फोटो बनाता है Google का यह AI मॉडल, क्या आपने किया इस्तेमाल

Google I/O 2024 AI Model Imagen 3: इमेजन 3 हमारा अब तक का सबसे सक्षम टेक्स्ट टू फोटो जनरेटर मॉडल है। यह लोगों के लिखने के तरीके से लिखे गए प्रॉम्प्ट को समझता है। आप जितने अधिक क्रिएटिव और डिटेल्स होंगे, उतना बेहतर रिजल्ट होगा।

Google Imagen 3

Google Imagen 3

Google I/O 2024 AI Model Imagen 3: गूगल ने अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट (Google I/O 2024) में नई जनरेशन के एआई टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर मॉडल (AI Model Imagen 3) को पेश किया। इस मॉडल की खास बात यह है कि प्रॉम्प्ट का बारीकी से पालन करता है और सटीक और फोटोरियलिस्टिक इमेज बनाता है। इसकी मदद से क्विक स्केच बनाने से लेकर हाई रेजोल्यूशन इमेज बनाने तक के काम हो सकते हैं। चलिए जानते हैं गूगल के इस AI टूल के बारे में...

गूगल का सबसे पावरफुल इमेज जनरेटर मॉडल

गूगल इमेजेन 3 को गूगल डीपमाइंड के वरिष्ठ रिसर्च डायरेक्टर डगलस एक ने पेश किया। इसको पेश करते हुए उन्होंने कहा, “इमेजन 3 हमारा अब तक का सबसे सक्षम टेक्स्ट टू फोटो जनरेटर मॉडल है। यह लोगों के लिखने के तरीके से लिखे गए प्रॉम्प्ट को समझता है। आप जितने अधिक क्रिएटिव और डिटेल्स होंगे, उतना बेहतर रिजल्ट होगा।"

ये भी पढ़ें: Telecom Tariff Hike: मोबाइल चलाना होगा महंगा, लोकसभा चुनाव के बाद 25% बढ़ सकती हैं टैरिफ प्लान की कीमतें

गूगल का कहना है कि एआई मॉडल की प्रॉम्प्ट को समझने की क्षमता में भारी सुधार हुआ है, जो अब इसे छोटी डिटेल्स को पकड़ने और एक विश्वसनीय फोटो जनरेट करने के लिए प्रॉम्प्ट का बारीकी से पालन करने की अनुमति देता है। Imagen 3 कई वर्जन में उपलब्ध होगा जहां प्रत्येक मॉडल को एक विशिष्ट प्रकार के कार्य के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है जो क्विक स्केच बनाने से लेकर हाई रेजोल्यूशन इमेज बनाने तक हो सकता है।

ये भी पढ़ें: OpenAI GPT-4o: ओपनएआई ने पेश किया सबसे एडवांस AI मॉडल, इंसानों की तरह समझेगा गुस्सा-सुख-दुख

कैसे काम करता है AI Model Imagen 3?

  • हालांकि, अब तक इस एआई टूल को आम यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। जारी होने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • Imagen 3 को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://deepmind.google/technologies/imagen-3/ पर जाना है।
  • यहां से पहले आपको लॉगिन के लिए कहा जाएगा। आप मांगी गई जानकारी देकर लॉगिन कर सकेंगे।
  • इसके बाद आपको चैट बॉक्स में इमेज के लिए प्रॉम्प्ट देना है और हाई क्वालिटी फोटो बना पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited