कमाल की फोटो बनाता है Google का यह AI मॉडल, क्या आपने किया इस्तेमाल

Google I/O 2024 AI Model Imagen 3: इमेजन 3 हमारा अब तक का सबसे सक्षम टेक्स्ट टू फोटो जनरेटर मॉडल है। यह लोगों के लिखने के तरीके से लिखे गए प्रॉम्प्ट को समझता है। आप जितने अधिक क्रिएटिव और डिटेल्स होंगे, उतना बेहतर रिजल्ट होगा।

Google Imagen 3

Google I/O 2024 AI Model Imagen 3: गूगल ने अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट (Google I/O 2024) में नई जनरेशन के एआई टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर मॉडल (AI Model Imagen 3) को पेश किया। इस मॉडल की खास बात यह है कि प्रॉम्प्ट का बारीकी से पालन करता है और सटीक और फोटोरियलिस्टिक इमेज बनाता है। इसकी मदद से क्विक स्केच बनाने से लेकर हाई रेजोल्यूशन इमेज बनाने तक के काम हो सकते हैं। चलिए जानते हैं गूगल के इस AI टूल के बारे में...

गूगल का सबसे पावरफुल इमेज जनरेटर मॉडल

गूगल इमेजेन 3 को गूगल डीपमाइंड के वरिष्ठ रिसर्च डायरेक्टर डगलस एक ने पेश किया। इसको पेश करते हुए उन्होंने कहा, “इमेजन 3 हमारा अब तक का सबसे सक्षम टेक्स्ट टू फोटो जनरेटर मॉडल है। यह लोगों के लिखने के तरीके से लिखे गए प्रॉम्प्ट को समझता है। आप जितने अधिक क्रिएटिव और डिटेल्स होंगे, उतना बेहतर रिजल्ट होगा।"

End Of Feed