Grok Vs ChatGPT: क्या है Grok? एलन मस्क क्यों कह रहे इसे ChatGPT से बेहतर

Elon Musk Grok generative AI:

xAI के इस चैटबॉट को ही Grok नाम दिया गया है।

Elon Musk Grok generative AI: एलन मस्क ने पिछले दिन अपने यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Grok लॉन्च किया है। ऐसे हम इस चैटबॉट के बारे में बता रहे हैं कि यह क्या है, कैसे काम करता है साथ ये दूसरे चैटबॉट से कितना अलग है।

क्या है Grok

एलन मस्क की एआई कंपनी xAI ने एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language model) को तैयार किया है। xAI के इस चैटबॉट को ही Grok नाम दिया गया है। Grok AI का सीधा मुकाबला ओपनएआई के ChatGPT से है। Grok को लेकर एलन मस्क लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एलन मस्क का कहना है कि xAI द्वारा तैयार किया गया लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language model) Grok चैटबॉट ओपनएआई के चैटजीपीटी से कई मायनों में बेहतर साबित होगा।
End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed