होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्या है मैसेज एन्क्रिप्शन? यूजर्स की प्राइवेसी के लिए क्यों है जरूरी, जिस पर WhatsApp भारत छोड़ने को तैयार

Whatsapp Message Encryption: मैसेज एन्क्रिप्शन एक सिक्योरिटी फीचर है जो इन-ऐप कम्युनिकेशन के दौरान आदान-प्रदान किए गए डेटा की सिक्योरिटी सुनिश्चित करता है। एन्क्रिप्शन डेटा को कोड में बदलने के लिए एक खास एल्गोरिदम का उपयोग करता है, जिसे केवल सीक्रेट-की से ही डिकोड किया जा सकता है।

Whatsapp Message EncryptionWhatsapp Message EncryptionWhatsapp Message Encryption

Whatsapp Message Encryption

Whatsapp Message Encryption: नए आईटी नियम 2021 के खिलाफ मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने मैसेज एन्क्रिप्शन को हटाने से साफ इनकार कर दिया है। व्हाट्सएप का कहना है कि एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन यूजर्स की निजता के लिए महत्वपूर्ण है। कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि यदि मैसेज एन्क्रिप्शन को हटाने के लिए मजबूर किया जाता है तो हमें भारत छोड़ देंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर मैसेज एन्क्रिप्शन है क्या और यह यूजर्स की प्राइवेसी के लिए क्यों जरूरी है। चलिए समझते हैं।

क्या है मैसेज एन्क्रिप्शन?

मैसेज एन्क्रिप्शन या End-to-end encryption (E2EE) एक सिक्योरिटी फीचर है जो इन-ऐप कम्युनिकेशन के दौरान आदान-प्रदान किए गए डेटा की सिक्योरिटी सुनिश्चित करता है। एन्क्रिप्शन डेटा को कोड में बदलने के लिए एक खास एल्गोरिदम का उपयोग करता है, जिसे केवल सीक्रेट-की से ही डिकोड किया जा सकता है। सीक्रेट-की एक संख्या होती है जो आपके डिवाइस और जिस डिवाइस पर आपने मैसेज भेजा है, दोनों पर बनाई जाती है।

End Of Feed