Youtube में स्ट्राइक का क्या है मतलब, एक बार में बंद हो जाती है पूरी कमाई, जानें इसका पूरा गणित

YouTube Copyright Strike: यूट्यूब के अनुसार, "अगर आपके चैनल पर 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक भेजी जाती हैं, तो चैनल को YouTube से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा। हर स्ट्राइक की समयसीमा, उसे जारी किए जाने के 90 दिनों बाद खत्म हो जाएगी।

Youtube strike

Youtube strike

YouTube Copyright Strike: हर कोई आजकल वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करता है। आपने भी कभी न कभी यूट्यूब पर वीडियोज जरूर देखे होंगे। आजकल यूट्यूब रील्स भी खूब धूम मचा रही हैं। यूट्यूब और यूट्यूब रील्स के साथ हम अक्सर स्ट्राइक या यूट्यूब स्ट्राइक शब्द सुनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब स्ट्राइक (YouTube Strike) का क्या मतलब होता है। और यह कैसे यूट्यूबर की कमाई को बंद कर सकता है। चलिए समझते हैं।

क्या होती है यूट्यूब स्ट्राइक?

YouTube पर स्ट्राइक का मतलब है कि आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन या यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है। आमतौर पर कॉपीराइट स्ट्राइक तब आती है जब कोई यूजर बिना कॉपीराइट के कंटेंट मालिक की अनुमति के उसके कंटेंट का इस्तेमाल अपने चैनल या वीडियो में करता है। इसके अलावा यूट्यूब अपने कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर भी स्ट्राइक मारता है।

यूट्यूब स्ट्राइक से बंद हो सकता है चैनल?

जो लोग यूट्यूबर हैं वे अच्छे से जानते हैं कि यूट्यूब स्ट्राइक मिलना छोटी बात नहीं है। यूट्यूब के अनुसार, हम समझते हैं कि गलतियां हो जाती हैं और आपका इरादा, हमारी नीतियों का उल्लंघन करना नहीं है। इसलिए, पहली बार उल्लंघन करने पर सिर्फ चेतावनी दी जाती है। यह आप यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइन से जुड़ी ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो चेतावनी 90 दिनों के बाद हट जाती है।

हालांकि, अगर आपका कॉन्टेंट 90 दिनों की अवधि में दोबारा उसी नीति का उल्लंघन करता है, तो उस पर दी गई चेतावनी नहीं हटेगी। इसके अलावा आपके चैनल पर फिर से स्ट्राइक भेजी जाएगी।

दूसरी स्ट्राइक पर कई अधिकार छीन लेता है यूट्यूब

  • वीडियो अपलोड करना या लाइव स्ट्रीम करना
  • शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम शुरू करना
  • वीडियो को पब्लिक करने के लिए शेड्यूल करना
  • प्रीमियर बनाना
  • आने वाले प्रीमियर या लाइव स्ट्रीम के लिए ट्रेलर एड करना
  • कस्टम थंबनेल या कम्यूनिटी पोस्ट बनाना
  • प्लेलिस्ट क्रिएट करना, एडिट करना और उनमें कोलेबरेटर को जोड़ना
  • "सेव करें" बटन का इस्तेमाल करके, वॉच पेज पर प्लेलिस्ट जोड़ना या हटाना

इसके अलावा अगर पहली स्ट्राइक के 90 दिनों के अंदर आपके चैनल पर दूसरी स्ट्राइक आती है। तो आप दो हफ्तों तक कॉन्टेंट अपलोड नहीं कर सकते। दूसरी स्ट्राइक भी 90 दिनों के अंदर खत्म हो जाती है।

क्या है तीसरी स्ट्राइक का गणित?

यूट्यूब के अनुसार, "अगर आपके चैनल पर 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक भेजी जाती हैं, तो चैनल को YouTube से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा। हर स्ट्राइक की समयसीमा, उसे जारी किए जाने के 90 दिनों बाद खत्म हो जाएगी।" हालांकि, कुछ मामलों में या गंभीर उल्लंघन मामलों में बिना चेतावनी दिए बिना ही आपका चैनल बंद किया जा सकता है। हालांकि, इसके खिलाफ अपील की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited