Youtube में स्ट्राइक का क्या है मतलब, एक बार में बंद हो जाती है पूरी कमाई, जानें इसका पूरा गणित

YouTube Copyright Strike: यूट्यूब के अनुसार, "अगर आपके चैनल पर 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक भेजी जाती हैं, तो चैनल को YouTube से हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा। हर स्ट्राइक की समयसीमा, उसे जारी किए जाने के 90 दिनों बाद खत्म हो जाएगी।

Youtube strike

YouTube Copyright Strike: हर कोई आजकल वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करता है। आपने भी कभी न कभी यूट्यूब पर वीडियोज जरूर देखे होंगे। आजकल यूट्यूब रील्स भी खूब धूम मचा रही हैं। यूट्यूब और यूट्यूब रील्स के साथ हम अक्सर स्ट्राइक या यूट्यूब स्ट्राइक शब्द सुनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब स्ट्राइक (YouTube Strike) का क्या मतलब होता है। और यह कैसे यूट्यूबर की कमाई को बंद कर सकता है। चलिए समझते हैं।

क्या होती है यूट्यूब स्ट्राइक?

YouTube पर स्ट्राइक का मतलब है कि आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन या यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है। आमतौर पर कॉपीराइट स्ट्राइक तब आती है जब कोई यूजर बिना कॉपीराइट के कंटेंट मालिक की अनुमति के उसके कंटेंट का इस्तेमाल अपने चैनल या वीडियो में करता है। इसके अलावा यूट्यूब अपने कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर भी स्ट्राइक मारता है।

YouTube Strike

यूट्यूब स्ट्राइक से बंद हो सकता है चैनल?

जो लोग यूट्यूबर हैं वे अच्छे से जानते हैं कि यूट्यूब स्ट्राइक मिलना छोटी बात नहीं है। यूट्यूब के अनुसार, हम समझते हैं कि गलतियां हो जाती हैं और आपका इरादा, हमारी नीतियों का उल्लंघन करना नहीं है। इसलिए, पहली बार उल्लंघन करने पर सिर्फ चेतावनी दी जाती है। यह आप यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइन से जुड़ी ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो चेतावनी 90 दिनों के बाद हट जाती है।

End Of Feed