क्या है Pig Butchering Scam? जो फेसबुक-व्हाट्सएप-टेलीग्राम यूजर्स को लगा रहा चूना, सरकार ने किया अलर्ट

Pig Butchering Scam: पिग बुचरिंग स्कैम एक ठगी का तरीका है जिसमें ठग पीड़ित का विश्वास जीतते हैं और फिर ज्यादा फायदे का लालच दिखाकर फर्जी ऑनलाइन ट्रेड में पैसा फंसाते हैं, जो अक्सर विदेशों से ऑपरेट होते हैं। पिग बुचरिंग स्कैम बेरोजगार युवाओं, गृहिणियों, छात्रों और आर्थिक रूप से परेशान व्यक्तियों को निशाना बना रहा है।

Pig Butchering Scam (image-istock)

Pig Butchering Scam: यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। सरकार ने एक ऑनलाइन स्कैम के तरीके के लिए अलर्ट जारी किया है, जो देश में बेरोजगार युवाओं, गृहिणियों, छात्रों और जरूरतमंद लोगों को निशाना बना रहा है। चलिए जानते हैं सरकार के अलर्ट के बारे में, नए फ्रॉड के तरीके के बारे में और इससे बचने का तरीका भी जानेंगे।

क्या है सरकार का अलर्ट और क्या है यह स्कैम?

केंद्रीय गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में पिग बुचरिंग स्कैम की जानकारी दी गई है। इसे 'इन्वेस्टमेंट स्कैम' भी कहा जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, पिग बुचरिंग स्कैम एक ठगी का तरीका है जिसमें ठग पीड़ित का विश्वास जीतते हैं और फिर ज्यादा फायदे का लालच दिखाकर फर्जी ऑनलाइन ट्रेड में पैसा फंसाते हैं, जो अक्सर विदेशों से ऑपरेट होते हैं।

End Of Feed