कोहली की कलाई पर बंधें इस बैंड के फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश! सेमीफाइनल में आया था नजर
Whoop Fitness Band: आमतौर पर फिटनेस ट्रैकिंग के लिए एपल या सैमसंग के गैजेट्स को सटीक माना जाता है। ऐसे ही Whoop भी फिटनेस और एक्टिविटी को ट्रैक करने के मामले में सटीक एक्यूरेसी का दावा करता है। Whoop फिटनेस बैंड सिर्फ एक्टिविटी ट्रेक नहीं करता है बल्कि रियल टाइम स्ट्रेस लेवल भी बताया है।
विराट कोहली
Whoop Fitness Band: भारत बनाम न्यूजीलैंड हुए विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में कई रिकॉर्ड बने। इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक भी बनाया। कोहली ने इस शतक के साथ अपने आइडल और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। इस दौरान कोहली की एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी कलाई पर एक बैंड पहने नजर आ रहे हैं। नेटिजेंस इसे स्मार्टवॉच बता रहे हैं। चलिए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में...
कोहली की कलाई पर था इस कंपनी का बैंड
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कोहली ने जो बैंड अपनी कलाई में पहना था, वह एक फिटनेस बैंड है, जो कि Whoop ब्रांड का है। Whoop एक अमेरिकन कंपनी है, जो फिटनेस वियरेबल गैजेट्स बनाती है। Whoop ने साल अपना पहला डिवाइस WHOOP 1.0 साल 2015 में लॉन्च किया और साल 2021 में WHOOP 4.0 लॉन्च किया गया है। कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ 99% एक्यूरेसी का दावा करती है। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी सर्विस को बेहतर करने के लिए ChatGPT की डेवलपर कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी भी है।
Whoop फिटनेस बैंड की खासियत
फिटनेस वियरेबल मार्केट में कई सारे गैजेट्स उपलब्ध है और 1 हजार से भी कम कीमत में आपको स्मार्टवॉच देखने मिल जाती है, लेकिन यह सिर्फ नाम के लिए फिटनेस डिवाइस होते हैं। आमतौर पर फिटनेस ट्रैकिंग के लिए एपल या सैमसंग के गैजेट्स को सटीक माना जाता है। ऐसे ही Whoop भी फिटनेस और एक्टिविटी को ट्रैक करने के मामले में सटीक एक्यूरेसी का दावा करता है।
Whoop फिटनेस बैंड सिर्फ एक्टिविटी ट्रेक नहीं करता है बल्कि रियल टाइम स्ट्रेस लेवल भी बताया है। फिटनेस बैंड के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह प्लेयर्स की एक्टिविटी के हिसाब से उन्हें सोने का टाइम और सोने के घंटे तक तय करने में मदद कर सकता है, ताकि वह 100 फीसदी परफॉर्म कर सकें।
Whoop फिटनेस बैंड की कीमत
जैसा कि हमने बताया इस डिवाइस को अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। अमेरिका में इस डिवाइस को 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ 239 डॉलर यानी करीब 20 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited