गूगल Willow के फैन हुए एलन मस्क, पिचाई ने भी कह दी बड़ी बात
Willow Quantum Chip: गूगल ने अपनी नई क्वांटम चिप विलो (Willow) की घोषणा करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। मस्क भी इससे खुद को दूर नहीं रख पाए और इस इनोवेशन से “अचंभित” होकर एक्स पर पिचाई की पोस्ट पर कमेंट करके रिएक्ट किया है।

Google Willow Quantum Chip
Willow Quantum Chip: गूगल ने क्वांटम कंप्यूटिंग टिप 'विलो' को पेश किया है। कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में कंपनी की क्वांटम लैब में विकसित यह नई चिप केवल पांच मिनट में एक जटिल गणितीय समस्या को हल करने में सक्षम है। यह एक ऐसा कार्य है जिसे करने में क्लासिकल कंप्यूटर को ब्रह्मांड के इतिहास से भी अधिक समय लगेगा। लेकिन यही काम यह क्वांटम टिप कुछ ही मिनटों में कर सकती है। यही कारण है कि इस चिप के टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क भी फेन हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन का खाली डिब्बा भी है कीमती, फेंकने से पहले जान लें इस्तेमाल
मस्क ने लिखा, "WOW"
गूगल ने अपनी नई क्वांटम चिप विलो (Willow) की घोषणा करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। मस्क भी इससे खुद को दूर नहीं रख पाए और इस इनोवेशन से “अचंभित” होकर एक्स पर पिचाई की पोस्ट पर कमेंट करके रिएक्ट किया है।
बता दें कि अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने विलो की जानकारी एक्स पर दी। इस पोस्ट पर मस्क ने Wow लिखकर कमेंट किया। इसके रिप्लाई में पिचाई ने लिखा, "हमें एक दिन स्टारशिप के साथ अंतरिक्ष में एक क्वांटम क्लस्टर बनाना चाहिए।"
क्या है Willow Quantum Chip?
विलो गूगल की लेटेस्ट क्वांटम कंप्यूटिंग चिप है, जो क्वांटम हार्डवेयर में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दिखाती है। कंपनी के अनुसार, विलो अत्याधुनिक प्रदर्शन को दिखाती है और व्यावसायिक रूप से प्रासंगिक क्वांटम कंप्यूटर विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विलो सहित गूगल के क्वांटम कंप्यूटर सुपरकंडक्टिंग ट्रांसमोन क्यूबिट (बहुत कम तापमान पर क्वांटम व्यवहार प्रदर्शित करने वाले छोटे विद्युत सर्किट) का उपयोग करके काम करते हैं। इन सर्किट को क्वांटम अवस्था में कृत्रिम परमाणुओं की तरह काम करने के लिए इंजीनियर किया गया है। विलो को लेकर गूगल का दावा है कि यह इतना फास्ट है कि पांच मिनट से कम समय में वो काम कर सकता है, जो आज के सबसे फास्ट सुपर कंप्यूटर को करने में 10 सेप्टिलियन साल लगेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

3.4 करोड़ मोबाइल नंबर कटे, 17 लाख WhatsApp अकाउंट ब्लॉक; क्या आपका नंबर भी शामिल है?

iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को होगा लॉन्च, दमदार बैटरी से लैस होगा यह स्मार्टफोन

8,000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Vivo का दमदार कैमरा फोन, दो दिन चलेगी बैटरी!

Oppo F29 Pro 5G: डैमेज-प्रूफ बॉडी के साथ आता ओप्पो का नया स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले भी धांसू

Grok AI: गाली-गलौच मामले में सरकार का हस्तक्षेप, एआई चैटबॉट की होगी जांच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited